वाया गुरुग्राम होकर राजस्थान तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इन जगहों पर बनाए जाएंगे स्टेशन Namo Bharat Train

Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर और तेज़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक नई नमो भारत ट्रेन (पूर्व में RRTS) चलाने की योजना तैयार कर ली है। इस प्रोजेक्ट की नई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाकर हरियाणा सरकार को मंजूरी के लिए भेज दी गई है।

करीब 35,743 करोड़ रुपये आएंगे खर्च

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 35,743 करोड़ रुपये होगी। यह ट्रेन दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच औद्योगिक और रिहायशी इलाकों को जोड़ने का काम करेगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

बदला गया पुराना रूट ये होगा नया रास्ता

अब तक जो रूट तय था, उसमें केंद्र सरकार ने बदलाव करते हुए एक नया रूट फाइनल किया है। अब नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से शुरू होकर INA, मुनिरका और एरो सिटी होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे से गुरुग्राम के साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक से होते हुए रेवाड़ी, धारूहेड़ा, बावल और अंत में नीमराना (राजस्थान) पहुंचेगी।

यह भी पढ़े:
दिल्ली NCR में आज झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की भविष्यवाणी IMD Weather Alert

उद्योगों से जुड़ेंगे शहर यात्रियों को होगी बड़ी राहत

इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकांश इलाके उद्योगों से भरे हुए हैं, जहां लाखों की संख्या में लोग रोज़ काम करने आते-जाते हैं। इस ट्रेन के चलने से इन इलाकों में आवागमन की बड़ी समस्या हल होगी, साथ ही यात्री तेज, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा कर सकेंगे।

197 हेक्टेयर जमीन की जरूरत 500 करोड़ खर्च अनुमानित

इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए कुल 197 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। इसमें से 23 एकड़ निजी जमीन है, जबकि 56 हेक्टेयर जमीन अस्थायी तौर पर ली जाएगी। गुरुग्राम में 22.64 हेक्टेयर सरकारी जमीन और 7.47 एकड़ निजी जमीन ली जानी है। जमीन अधिग्रहण पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

गुरुग्राम व दिल्ली में बनेंगे अंडरग्राउंड स्टेशन

इस रूट पर कुल 17 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें से 8 स्टेशन अंडरग्राउंड (भूमिगत) होंगे। गुरुग्राम के साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर में भूमिगत स्टेशन प्रस्तावित हैं। वहीं दिल्ली में INA, मुनिरका और एरो सिटी में भी स्टेशन भूमिगत होंगे। बाकी स्टेशन एलिवेटेड यानी ऊंचाई पर बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़े:
सोमवार दोपहर को धड़ाम से गिरा सोना, 24 कैरेट सोने की कीमतों में भारी गिरावट Gold Silver Price

यातायात में मिलेगी नई रफ्तार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मिलेगा बूस्ट

इस रूट के बनने से दिल्ली-NCR में लोगों को एक और तेज रफ्तार पब्लिक ट्रांसपोर्ट का विकल्प मिलेगा। इससे खासतौर पर वो लोग लाभान्वित होंगे जो रोज़ गुरुग्राम, धारूहेड़ा, रेवाड़ी और नीमराना जैसे औद्योगिक इलाकों में अप-डाउन करते हैं।

भविष्य की दृष्टि से गेम चेंजर प्रोजेक्ट

इस परियोजना को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का गेम चेंजर माना जा रहा है। यह न केवल दिल्ली और राजस्थान को जोड़ेगा, बल्कि NCR के भीतर स्मार्ट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क तैयार करेगा। साथ ही पर्यावरण के अनुकूल और समय की बचत करने वाली यह ट्रेन प्रणाली आने वाले दशकों के लिए आदर्श समाधान साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े:
इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, जाने हरियाणा में मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी Haryana Weather Alert