आधार कार्ड में जन्मतिथि सही कराना आसान, इन डॉक्यूमेंट से जल्दी होगा काम Aadhaar DOB Update

Aadhaar DOB Update: आज के समय में आधार कार्ड केवल एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि नागरिक की डिजिटल पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक, सरकारी योजनाएं, पासपोर्ट, पेंशन या किसी भी सरकारी सुविधा के लिए सही आधार जानकारी अनिवार्य है। ऐसे में अगर आधार में जन्मतिथि (Date of Birth) गलत दर्ज है, तो यह कई जगह परेशानी खड़ी कर सकता है।

जन्मतिथि गलत है और सर्टिफिकेट नहीं है अब घबराएं नहीं

अक्सर देखा गया है कि बर्थ सर्टिफिकेट या मार्कशीट के बिना लोग आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार नहीं करवा पाते। पर अब यह चिंता की बात नहीं है। UIDAI ने अब ऐसे नागरिकों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट और अन्य वैध दस्तावेजों के माध्यम से जन्मतिथि अपडेट करने की सुविधा दी है। यानी बिना पारंपरिक दस्तावेजों के भी अब यह काम संभव है।

जन्मतिथि अपडेट करने के 3 आसान तरीके

  1. Self Service Update Portal (SSUP) के जरिए

आप घर बैठे UIDAI की SSUP वेबसाइट (https://ssup.uidai.gov.in) पर जाकर आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए OTP लॉगिन कर सकते हैं। फिर आप अपनी जन्मतिथि अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए एक मान्य दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करना जरूरी होगा।

यह भी पढ़े:
खेतों में डिग्गी बनाने पर सरकार देगी भारी सब्सिडी, किसानों को सिंचाई करने में होगी आसानी Haryana Govt Scheme
  1. जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाकर

अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया से सहज नहीं हैं, तो नजदीकी जन सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस जाकर भी आधार अपडेट करा सकते हैं। वहां पर मौजूद प्रतिनिधि आपकी जानकारी सिस्टम में दर्ज करता है और दस्तावेज जांच कर प्रक्रिया पूरी करता है।

  1. UIDAI नामांकन केंद्र के माध्यम से

कुछ राज्य या नगर पालिका क्षेत्रों में सीधे नामांकन केंद्रों पर जाकर भी यह काम कराया जा सकता है।

अगर नहीं है बर्थ सर्टिफिकेट तो क्या करें ?

यदि आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल की मार्कशीट या अन्य शैक्षणिक दस्तावेज नहीं हैं, तो आप एक सरकारी अस्पताल या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर काम चला सकते हैं। इस सर्टिफिकेट में आपकी सही जन्मतिथि दर्ज होनी चाहिए और यह अधिकृत संस्था से प्रमाणित होना चाहिए।

यह भी पढ़े:
सीएनजी गाड़ी चलाने वालों की बढ़ी टेन्शन, CNG कीमतों में हुई बढ़ोतरी CNG Price Hike

इन दस्तावेजों से भी हो सकता है जन्मतिथि का सत्यापन

UIDAI द्वारा जारी सूची के अनुसार, निम्नलिखित दस्तावेज डेट ऑफ बर्थ अपडेट के लिए मान्य हैं:

  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate)
  • सरकारी सेवा से जुड़े अन्य दस्तावेज

ध्यान रखें, इन सभी दस्तावेजों पर आपकी डेट ऑफ बर्थ स्पष्ट रूप से दर्ज होनी चाहिए और यह सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा जारी होने चाहिए।

दस्तावेज वैध हों और जानकारी स्पष्ट हो

जब आप आधार में जन्मतिथि अपडेट करते हैं, तो UIDAI दस्तावेज की सत्यता और स्पष्टता दोनों जांचता है। इसलिए ऐसा दस्तावेज चुनें जिसमें जन्मतिथि स्पष्ट रूप से अंकित हो और उसे किसी आधिकारिक संस्था द्वारा जारी किया गया हो।

यह भी पढ़े:
हरियाणा में यहां 800 एकड़ में बनेगा सुजुकी का नया प्लांट, युवाओं को मिलेगा रोजगार Haryana Suzuki Plant

अब आसान हो गया है आधार में जन्मतिथि सुधार

UIDAI की नई सुविधा ने उन लाखों लोगों को राहत दी है जो पहले केवल बर्थ सर्टिफिकेट या मार्कशीट के भरोसे थे। अब आप मेडिकल सर्टिफिकेट या अन्य पहचान पत्रों के जरिए भी यह सुधार कर सकते हैं। बस जरूरी है कि आपके पास सही, स्पष्ट और वैध दस्तावेज हों।